सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। थांदला की फकरी कॉलोनी निवासी एक 69 वर्षीय सेवा निवृत्त नर्स के साथ उसके पड़ोसी द्वारा मारपीट करने, डराने और गालियां देने के आरोप में पुलिस ने आरोपी पड़ोसी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने परेशान होकर जनसुनवाई में 20 मई मंगलवार को आवेदन दिया था। जिसके बाद बुधवार को ताबड़तोड़ कारवाई हुई है। बताया जा रहा है कि इस कार्यवाही के पीछे हिंदूवादी संगठनों का दबाव भी था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थांदला की फकरी नगर कॉलोनी में 69 वर्षीय सेवानिवृत नर्स कृष्णा पति ललित शर्मा रहती है। बुजुर्ग महिला के घर के सामने अजीत मोहम्मद और उसका परिवार रहता है। बुजुर्ग महिला का आरोप है की अजीत ने महिला के घर के सामने की नाली तोड़ दी। महिला द्वारा जब बात करने की कोशिश की तो अजीत और उसके परिवार ने बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की। यही नहीं देर रात आरोपी युवक द्वारा वृद्ध महिला के घर पत्थर फेक जाते हैं। और गालियां दी जाती है।
बता दे की बुजुर्ग सेवानिवृत्ति नर्स अपने घर पर अकेली रहती है। लगातार रात में हो रही पत्थरबाजी और झगड़ों से तंग आकर बुजुर्ग महिला मंगलवार को एक आवेदन लेकर झाबुआ जनसुनवाई में चली गई। जहां जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा महिला की बात को गंभीरता से सुना गया और एसपी पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा थांदला थाने में पूरे मामले की जांच करने और संबंधित आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। वहीं बुधवार को जब घटना की जानकारी हिंदूवादी संगठनों को लगी तो वह भी थाने पर पहुंचे और आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।
इसके बाद बुधवार की शाम को आरोपी अजीत मोहम्मद को गिरफ्तार कर जिला जेल भेजा गया है। मामले में अभी पुलिस का पक्ष आना बाकी है।