सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशानुसार वर्ष 2023 के प्रारंभिक दिनों में ही पुलिस प्रशासन में बड़े फेरबदल किए गए हैं। इनमें 14 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान भेजा गया है।
इसी कड़ी में बुधवार को थांदला थाने के नवीन थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने पदभार ग्रहण किया। चौहान इसके पूर्व मेघनगर, झाबुआ, रायपुरिया और राणापुर थाने में पदस्थ थे।
‘झाबुआ हिट’ से चर्चा करते हुए नवीन थाना प्रभारी चौहान ने बताया कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में अपराध को नियंत्रित करने, अवैध व्यापार में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ करने, ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने, माफियाओं पर शिकंजा कसने की रहेगी।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व थांदला थाने पर पदस्थ थाना प्रभारी कौशल्या चौहान को कल्याणपुरा थाना प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है।



