सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। सोमवार को थांदला में मुस्लिम समाज द्वारा ईद उल फितर का पर्व मनाया गया। पर्व पर सुबह ईदगाह में मौलाना इस्माइल कादरी के नेतृत्व में विशेष नमाज अदा की गई। जिसमें देश में अमन, चैन और खुशहाली की कामना की गई।
पर्व पर दिनभर मेहमाननवाजी का सिलसिला भी जारी रहा। पर्व को लेकर मुस्लिम समाज के बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया।
इसी के साथ पवित्र माह रमजान भी समाप्त हुआ। रमजान माह में कई मुस्लिम धर्मावलंबियों ने परंपरानुसार पूरे रोजे रखकर खुदा की इबादत की।
अपने पड़ोसियों का ख्याल रखें
ईद के अवसर पर विशेष नमाज़ के बाद मौलाना इस्माइल कादरी ने समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा कि ईद का पर्व भाईचारा, सुख समृद्धि बढ़ाने का पर्व है। मोहम्मद स.अ. के अनुसार हमारी ईद तभी मानी जाएगी जब हमारे आसपास रहने वाले जरूरतमंद लोगों की हम मदद करें। उन्हें जरूरत के समान पहुंचाएं। अपने पड़ोसियों का ख्याल रखें।
10 वर्षीय बालक ने रखे पूरे रोजे
रमजान माह में कई मुस्लिम धर्मावलंबियों ने पूरे माह रोजे रखकर खुदा की इबादत की। लेकिन मात्र 10 वर्ष के बालक सिब्तेन निजामी पिता शाहिद निजामी ने पूरे माह रोजे रखकर रोजेदारों में शामिल हुआ। जिसे लेकर सिब्तेन की हर कहीं प्रशंसा की जा रही है।
ईद के अवसर पर राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारी ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम धर्मावलंबियों को गले लगाकर ईद पर्व की बधाई दी। वहीं पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी देखी गई। थांदला पुलिस नगर के महत्वपूर्ण मार्गों पर पूरे दिन सुरक्षा व्यवस्था संभालते हुए देखी गई।


