सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। जिले के शासकीय हाई स्कूल भेरूगढ़ में एक शिक्षक द्वारा छात्राओं के साथ अभद्र और दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की जानकारी मिलते ही पीड़ित छात्रा के परिजन और जनप्रतिनिधि पीड़ित छात्राओं को लेकर संबंधित स्कूल में पहुंचे और इसकी शिकायत प्राचार्य से की। और आरोपी शिक्षक पर उचित कार्यवाही की मांग की है।
पिछले दो दिनों से अनुपस्थित है आरोपी शिक्षक
प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य बंटी गणावा द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी दीपेश सोलंकी को फोन पर सूचना दी की कुछ नाराज ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और कक्षा 8वीं और 9वीं की छात्राएं शाला में पहुंची और माध्यमिक शिक्षक विकास डामोर पर अभद्र व्यवहार करने, अशिष्टता करने, डराने और परीक्षा में फेल करने की धमकी देने के आरोप लगा रही है।
इसके बाद 19 अगस्त को पीड़ित छात्राओं के बयान लिए गए और पंचनामा बनाया गया है। बयान में प्रारंभिक रूप से छात्राओं द्वारा की गई शिकायत को सही पाया गया है। वहीं आरोपी शिक्षक पिछले दो दिनों से शाला में अनुपस्थित है।
यह कहना है खंड शिक्षा अधिकारी का
इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी दीपेश सोलंकी का कहना है कि संबंधित मामले के पंचनामा और बयान उच्च अधिकारियों को आगामी कार्रवाई हेतु प्रेषित कर दिए हैं। संभवतः गुरुवार को मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी शिक्षक का पक्ष सामने नहीं आया है। शिक्षक से भी बयान लिए जाएंगे। और पूरे प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उचित जांच की जाएगी।
भारी नाराजगी है ग्रामीणों में
इधर मामले के प्रकाश में आने के बाद उक्त शाला में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों में भारी नाराजगी और आक्रोश है। उन्होंने मांग की है कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाई जाए और दोषी शिक्षक को उचित सजा दिलवाई जाए।


