झाबुआ हिट @ थांदला
थांदला। अंचल में रबी की फसलों की बोवनी हो गई हैं। सिंचाई करने के लिए किसानों को बिजली को लेकर काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। जिसे पूरा करने के लिए विधायक निधि और जिला पंचायत निधि से अलग-अलग ग्राम पंचायत में विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया।साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन भी किया गया।
लंबे समय से लोगों की मांग के बाद विधायक वीरसिंह भूरिया और जिला पंचायत अध्यक्ष सोनम जसवंत भाबर द्वारा कुल 34 लाख 50 हजार की लागत से विकास कार्य किए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक निधि से ग्राम पंचायत बोईड़ी के मावी फलिया, बैड़ावा मे स्कूल फलिया और माल फलिया में नवीन विद्युत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया।

वहीं ग्राम पंचायत पाड़ाधामंजर मे जिला पंचायत निधि से बहादुरपाड़ा के तालाब फालिया मे नवीन विद्युत ट्रांसफार्मर और नवीन सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया गया।
विद्युत ट्रांसफार्मर लगने से हजारों नागरिकों को मिलेगा लाभ। किसानों को सिंचाई में विद्युत के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान।
इस अवसर पर विधायक वीरसिंह भूरिया,जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल जसवंत भाबर, संगठन मंत्री जसवंत भाबर, ब्लॉक प्रभारी चैनसिंह डामोर, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष रुसमाल मैड़ा,जनपद सदस्य मुकेश भाबर सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


