सिद्धार्थ कांकरिया @थांदला
काकनवानी (नि.प्र.) महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयासों से “कुपोषण मुक्त झाबुआ” अभियान के अंतर्गत काकनवानी सेक्टर में विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समुदाय की महिलाओं, बच्चों, और वृद्धों के स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार, और पोषण जागरूकता को बढ़ावा देना था। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में इन शिविरों का आयोजन किया गया, जिनमें हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर और आंगनवाड़ी केंद्रों पर विशेष पोषाहार के साथ स्वास्थ्य जांच और परामर्श सेवाएं प्रदान की गईं।


