सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। शनिवार को थांदला में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विकासखंड के समस्त प्राचार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की गई।
बैठक विकासखंड शिक्षा अधिकारी दीपेश सोलंकी द्वारा ली गई। जिसमें उपस्थित समस्त प्राचार्य को प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति अजजा, आजा वर्ग के लिए वर्ष 2022—23—24 कक्षा 9 से कक्षा 10वी तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा 11 से कक्षा 12वी प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के संबंध में निर्देश, जाति प्रमाण पत्र विशेष अभियान वर्ष 2024—2025 की समीक्षा, पाठ्यपुस्तक की ऑनलाइन एंट्री, साइकिल वितरण कक्षा 9वी की समीक्षा, इंस्पायर अवार्ड हेतु आवेदनों की समीक्षा, जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदनों की समीक्षा, त्रैमासिक परीक्षा की तैयारी की समीक्षा सहित विभिन्न बिंदुओं पर उपस्थित विकासखंड के समस्त प्राचार्य को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा विकासखंड शिक्षा अधिकारी दीपेश सोलंकी द्वारा विद्यालय परिसर में साफ, सफाई, पेयजल, बिजली की पर्याप्त व्यवस्था के भी उचित निर्देश दिए गए हैं। बीईओ सोलंकी द्वारा समस्त प्राचार्य को निर्देश दिए गए कि वे अपने विद्यालय में अपने अधीनस्थ शिक्षकों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित भी करें।



