सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। बहुप्रतीक्षित सीएम राइस स्कूल का काम थांदला में इन दिनों युद्ध स्तर पर चल रहा है। भारी मशीनों के साथ दिन-रात की पाली में मजदूर काम कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि निर्धारित अवधि 18 महीने के भीतर सीएम राइस स्कूल एक एंपायर के रूप में खड़ा हो जाएगा। पूरे प्रदेश में मात्र दो ही स्कूलों की ऐसी श्रेणी है। जो सीएम राइस स्कूल की ग्रेड तीन में आ रही है। इस ग्रेड़ में 2500 से अधिक विद्यार्थी शामिल रहते हैं। इन स्कूल में शैक्षणिक स्तर के साथ, खेल, सांस्कृतिक आदि क्षेत्र में भी विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होने की संभावनाएं हैं।

जानकारी देते हुए प्रभारी सी त्रिपाठी ने बताया कि सीएम रईस स्कूल का कार्य निर्धारित पद्धति के अनुसार चल रहा है। वर्तमान में लगभग सभी नींव बनकर तैयार हो चुकी है। आने वाले दिनों में जमीनी स्तर से काम शुरू किया जाएगा। भारी मशीनों और विभिन्न उपकरणों के साथ निर्माण कार्य जारी है। निर्माण कार्य में दिन और रात की पाली में मजदूर वर्ग युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है।
वर्तमान में सीएम राइस स्कूल शासकीय कन्याशाला में संचालित हो रही है। यह स्कूल दोपहर की पाली में शुरू की जा रही है।
उच्च विभाग से मिले निर्देशानुसार कार्य की प्रगति की रिपोर्ट प्रतिदिन विभागों में भेजी जा रही है। अनुमान है कि कार्य शुरू होने से 18 महीने के भीतर सीएम राइस स्कूल बनकर तैयार हो जाएगी।

झाबुआ हिट ने लगातार उठाया है मुद्दा
उल्लेखनीय है कि सीएम राइस स्कूल के मुद्दे को झाबुआ हिट ने लगातार उठाया था। कलेक्टर, प्रभारी मंत्री से लेकर संबंधित विभागों से नियमित अपडेट लेते हुए सीएम राइस स्कूल निर्माण के लिए झाबुआ हिट सतत प्रयासरत रहा है। मुद्दे को लगातार उठाने के लिए नागरिकों ने झाबुआ हिट को साधुवाद दिया है।


