सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस सप्ताह के तहत थांदला अनुविभागीय अधिकारी द्वारा समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के कक्षा 9 वी से 12 वी तक के बच्चों हेतु क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आयोजन में तहसील और झाबुआ के 18 विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रदेश को लेकर विभिन्न सवाल पूछे गए।
प्रतियोगिता में अणु पब्लिक स्कूल की टीम ने प्रथम, फ्लावर लेट स्कूल द्वितीय एवं सत्य साई कॉन्वेंट स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अणु पब्लिक स्कूल की छात्रा अंशिका बैरागी कक्षा 11 वी, विधि जोशी कक्षा 10 वी को बी.ई.ओ थांदला की ओर से पुरस्कार प्रदान किया गया।
समस्त विद्यार्थी जिन्होंने प्रतियोगिता में भाग लिया था उन्हे अणु पब्लिक स्कूल की और से सांत्वना पुरुस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रमुख प्रदीप गादिया, हर्ष गादिया प्राचार्य प्रमोद नायर, संध्या नायर एवं समस्त शिक्षकगण ने बच्चों को बधाई दी।


