पुलिस ने शुरू की जांच
सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। गुरुवार को थांदला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोटनई में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थांदला से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम कोटनई में वाकड़िया घाटी के समीप मेघनगर रोड़ पर सड़क के किनारे खाई में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। लगातार बदबू आने के बाद राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही हैं। युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। शव पूरी तरह क्षतविक्षत अवस्था में मिला। जिसके कारण शव की पहचान नहीं हो पा रही हैं। शव के पास से एक कम्बल और चप्पल मिले हैं। पुलिस ने युवक की पहचान करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।


