सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, गोलू क्लब कॉलेज हॉस्टल के तत्वाधान में विधायक ट्रॉफी का शुभारंभ बुधवार को किया गया। दशहरा मैदान पर आयोजित 6 दिवसीय इस आयोजन में क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल, 100 मीटर दौड़ आदि प्रतिस्पर्धा शामिल की गई है।
बुधवार को आयोजित शुभारंभ समारोह के अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल जसवंत भाबर, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव जसवंत भाबर, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता चेनसिंह डामोर, कालूसिंह नलवाया, अशोक मौर्य, रुसमाल मेडा, यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष वीरेंद्र बारिया, ब्लॉक अध्यक्ष सुनील चरपोटा, विधानसभा अध्यक्ष राजेश डामोर थे अतिथियों ने उपस्थित खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने की बात कही। उल्लेखनीय है कि विधायक ट्राफी 21 दिसंबर से 26 दिसंबर तक आयोजित होगी। जिसमें क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीम को 25 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार, कबड्डी में प्रथम आने वाली टीम को 25 हजार, द्वितीय 15 हजार, तृतीय और चतुर्थ 2 हजार, फुटबॉल में प्रथम आने वाली टीम को 15 हजार, द्वितीय 7 हजार, 100 मीटर दौड़ पुरुष में प्रथम 2 हजार 100, द्वितीय 1500 तृतीय 1000, महिला प्रथम 2100, 1500, 1000 रुपए रखा गया है।
इस अवसर पर जितेंद्र धामन, अक्षय भट्ट, अखिल जैन, संदीप डामोर, सुधीर भाबर, मुकेश भाबर, बहादुर हटीला, विक्की डोडियार, आशीष कटारा, अरुण डामोर, आशीष कटारा, ओमप्रकाश कटारा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।


