सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। पश्चिम बंगाल की महिला चिकित्सक के साथ घटित घटना एवं इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों के साथ मारपीट के विरोध थांदला के चिकित्सक ने भी किया। थांदला में चिकित्सकों ने दोपहर 12 से 1 के बीच में ओपीडी में कार्य नहीं किया। साथ ही काली पट्टी बांधकर कर्तव्य स्थल पर उपस्थित हुए।
जानकारी देते हुए बीएमओ बीएस डावर ने बताया कि मध्य प्रदेश मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार शुक्रवार को दोपहर 12:00 से दोपहर 1:00 तक थामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त चिकित्सकों ने कार्य बंद रखा साथ ही उन्होंने हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में महिला चिकित्सक के साथ बर्बरता पूर्वक बलात्कार और हत्या की घटना सामने आई है। जिसका विरोध पश्चिम बंगाल में अन्य चिकित्सक कर रहे थे। आरोप है कि इन चिकित्सकों पर असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट की गई। जिसके चलते मध्य प्रदेश मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के आह्वान पर एक घंटा कार्य बंद का आह्वान किया गया था। विरोध प्रदर्शन जारी है। चिकित्सक संगठनों के नेतृत्व में आगामी दिनों में भी विरोध प्रदर्शन होने की संभावनाएं हैं।


