सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला । सुबह 9 से 10 बजे के बीच में रघुनंदन मार्ग ( जामा मस्जिद के पास) स्थित शब्बीर खान पिता याकूब खान के मकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। जिसमें मकान का लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की वजह सर्किट होना बताई जा रही है । मकान में आग मकान की ऊपरी मंजिल पर लगी थी नीचे शब्बीर खान किराना दुकान संचालित करते हैं ।आग इतनी भयानक थी कि घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया वहीं किराना दुकान का सामान भी ऊपर रखा हुआ था जो जलकर खाक हो गया है परिजन द्वारा बताया गया कि मशेरी (बेड) में दुकान की सिलक भी रखी हुई थी जो जलकर खाक हो गई है । शब्बीर खान के मकान में नीचे किराना दुकान भी है । गनीमत रही कि आग नीचे के मकान में नहीं पहुंची अन्यथा और भी बड़ा हादसा हो सकता था । घटना स्थान पर स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई । वार्ड के युवाओं ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए जिससे आग को आगे बढ़ने से रोका जा सका अगर आग और भयानक रूप लेती तो शायद और भी ज्यादा नुकसान हो सकता था।
स्थानीय निवासी नगर परिषद को सूचना दी गई जिसके बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष व पार्षद गोलू उपाध्याय नगर परिषद के कर्मचारी व स्वच्छता अधिकारी गौरांक राठौड़ तुरंत फायर ब्रिगेड लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे ।

स्थानीय लोगों व फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया । आगजनी की घटना की जानकारी नगर परिषद अध्यक्ष पति सुनील पणदा को लगी तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और मौके का मुआयना कर परिवारजनों को उचित मुआवजा दिलवाने की बात कही।


