सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
77वे स्वतंत्रता दिवस पर थांदला के मदरसा मुस्तफा में सदर मुस्लिम पंच थांदला द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी जिलाध्यक्ष अब्दुल समद खान, हाजी सईद खान, फरुलाला, नासिर बाबूजी, शाहिद उल्ला खान, मौलाना कुद्रतुल्लाह, बब्बू भाई टेलर, इरफान खान, सिराज खान और अन्य समाजगण मौजूद रहे।
वार्ड नंबर 13 के गली नंबर 3 और 2 से जुलूस निकाला गया। जिसमें बच्चे और समाजजन गलियों से होते हुए जामा मस्जिद के सामने पहुंचे।
जहां बच्चों को स्वल्पाहार दिया गया।सदर मुस्लिम पंच थांदला ने पूरे समाज के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी और देश हित में एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।

इधर शहर कांग्रेस युवक कांग्रेस और एनएसयूआई की टीम द्वारा थांदला में कांग्रेस कार्यालय पर ध्वजा रोहण किया गया। वहीं मामा बालेश्वर दयाल उद्यान पहुंचकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके अलावा थांदला थाने पहुंचकर थाना प्रभारी और स्टाफ को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।



