सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ झाबुआ जिला (विधार्थियों) का प्राथमिक शिक्षा वर्ग 01 अप्रैल से जिनियस पब्लिक स्कूल काकनवानी में शुरू हो गया है। वर्ग में कुल 157 विद्यार्थी प्रशिक्षण ले रहे है। जिन्हें 16 गण शिक्षको द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा हैं।
वर्ग के उद्घाटन सत्र में बौद्धिक सह जिला कार्यवाह भूषण भट्ट द्वारा दिया गया। जिसमें उन्होंने मनुष्य जीवन और जीवन के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला।
विभाग प्रचारक विजेंद्र गोठी द्वारा भारत का गौरवशाली इतिहास विषय रखा।
इस वर्ग कि संचालन टोली में,
वर्ग कार्यवाह -कालुसिह चरपोटा
मुख्य शिक्षक – संदीप भायल
इस वर्ग में पूरे समय पालक – कैलाश मालिवाड रहेगें।


