सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
संस्कार पब्लिक स्कूल में शनिवार को धार्मिक त्योहारों से संबंधित कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा धार्मिक कहानियों के माध्यम से अपनी रचनाओं की प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान बच्चो में काफी उत्साह देखा गया।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य ललित कांकरिया ने बच्चों को संदेश में कहा कि हर त्यौहार के पीछे कोई ना कोई पौराणिक कहानी होती है। जो हमें सकारात्मक संदेश देती है। इसीलिए शाला समय-समय पर इस प्रकार की ज्ञानवर्धक गतिविधियों का आयोजन करती हैं। कार्यक्रम का संचालन शाला के छात्र रचित पिचा और नीर जैन ने किया।


