सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। सोमवार को नगर की अणु पब्लिक स्कूल में प्रवेश उत्सव मनाया गया । इस दौरान पहली बार प्रवेश लेने वाले बच्चों का तिलक लगाकर परंपरागत रूप से स्वागत किया गया।

जानकारी देते हुए संस्था के डायरेक्टर प्रदीप गादीया, हर्ष गादिया और प्राचार्य प्रमोद नायर, संध्या नायर ने बताया कि नवीन शिक्षण सत्र शुरू हो चुका है। जिसके तहत नर्सरी और केजी में प्रवेश लेने वाले बच्चों का शिक्षकों द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे स्कूल में असहज महसूस ना करें, इस हेतु उन्हें अनुकूल वातावरण देने की कोशिश भी की गई। जिसमें बच्चों को टॉफी भी वितरित की गई। साथ ही प्रवेश के पहले दिन शाला परिसर में एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया। जहां पर बच्चों के अभिभावकों ने बच्चों के साथ सेल्फी लेकर शाला का पहला दिन यादगार बना लिया।



