सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। शनिवार की शाम थांदला के समीप गांव इटावा से बस हाईजैक मामले में रविवार को दो आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई है। फरियादी बस कंडक्टर तकेसिंह नायक द्वारा काकनवानी थाने में यह रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए कंडक्टर नायक ने बताया कि शनिवार की शाम वह और चालक गौतम पिता तोलसिंह भटेरा निवासी हरिनगर, राजू पंचाल की बस क्रमांक जीजे 19 यू 4141 लेकर थांदला से सूरत जा रहे थे। इस दौरान ग्राम मोरझरी फाटे पर आरोपी कैलाश भूरिया और नीलेश पिता सुरेश अमलियार ने रास्ता रोककर हमें बस से नीचे उतरा। और उनके साथ जबरदस्ती गांव मंडली ले गए। जहां पर उन्होंने फरियादी नायक और बस चालक गौतम के साथ गाली गलौच कर मारपीट की। इस दौरान एक सोने की चेन और अंगूठी कहीं गिर गई। कुछ देर बाद आरोपियों ने उक्त दोनों लोगो को छोड़ दिया।फरियादी नायक ने बताया कि आरोपी के साथी उनकी बस क्रमांक जीजे 19 यू 4141 को सवारी सहित मंडली ले गए। जिसे रविवार को पुलिसकर्मी लेकर आए।
पुलिस ने फरियादी नायक की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों कैलाश और नीलेश की खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


