सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। शासन द्वारा जारी ‘गाइडलाइन से अधिक डेसिबल वाले ध्वनि विस्तारक यंत्र को हटाने के आदेश’ के बाद शनिवार को थांदला मुस्लिम समाज द्वारा गोसिया जामा मस्जिद और ताज मस्जिद से लाउडस्पीकर कम किए गए हैं। शासन के आदेश के पूर्ण परिपालन में मुस्लिम समाज द्वारा शुक्रवार को आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि दोनों मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को निर्धारित मापदंड के अनुसार ही रखा जाएगा।
मुस्लिम समाज के पदाधिकारी के अनुसार वर्तमान में अज़ान की आवाज़ लाउडस्पीकर में 50 डेसिबल से अधिक थी। वही प्रशासन द्वारा मुस्लिम समाज को दिन के वक्त लाउडस्पीकर की आवाज 50 डेसीबल और रात के वक्त लाउडस्पीकर की आवाज 40 डेसीबल रखने के लिए कहा गया है।
मुस्लिम समाज के पदाधिकारी ने बताया कि उक्त निर्देश के अनुसार ही ध्वनी विस्तार के यंत्र को रखा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि थांदला नगर को संत नगरी भी कहा जाता है। नगर में समय-समय पर विभिन्न समाजों द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द और एकता की मिसाल पेश की जाती है।
थांदला में मुस्लिम समाज द्वारा लिए गए इस निर्णय को भी अन्य समाजों द्वारा एकता की मिसाल के रूप में देखा जा रहा है।



