सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। पुलिस ने नशाखोरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रविवार को एक आरोपी को 300 ग्राम गांजा के साथ पकड़ा है। आरोपी नगर की सीमा पर ढाबा संचालित कर नशे का व्यापार कर रहा था।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अमजद पीता शाबाज खान थांदला के समीप गांव सेमलिया में ढाबे पर गांजा बेच रहा है।
एसडीओपी रविंद्र राठी और थाना प्रभारी कैलाश चौहान के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने मौके पर जाकर देखा तो आरोपी के पास 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत 5025 रुपए है। थाना प्रभारी चौहान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर हीरालाल मालीवाड़, प्रधान आरक्षक रूपेश, राजेंद्र, आरक्षक भगवती पाटीदार का सराहनीय योगदान रहा।


