सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। आलीराजपुर और झाबुआ जिला स्तरीय फुटबॉल और खो-खो प्रतियोगिता में थांदला की अणु पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया है। यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता सीबीएसई स्कूल के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी। जिसमें जिले भर के विभिन्न सीबीएसई स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
जानकारी देते हुए अणु पब्लिक स्कूल के मैनेजमेंट डायरेक्टर प्रदीप गादिया, हर्ष गादिया और प्राचार्य प्रमोद नायर ने बताया कि आजाद सहोदय इंटर स्कूल और प्रोग्रेसिव अकादमी पेटलावद द्वारा झाबुआ जिला और अलीराजपुर जिले के लिए फुटबॉल और खो—खो प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें जिले की समस्त सीबीएसई स्कूल के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। थांदला की अणु पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने फुटबॉल प्रतियोगिता में द्वितीय और खो-खो प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त कर संस्था का नाम गौरवान्वित किया है।
इस अवसर पर प्राचार्य, मैनेजमेंट विभाग, क्रीडा शिक्षक स्वप्निल मेड़ा, विशाल बारिया आदि ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही उन्हें मेडल और प्रमाण पत्र भी दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि थांदला की अणु पब्लिक स्कूल विगत कुछ वर्षों से शिक्षा और खेल के क्षेत्र में विशेष सफलताएं अर्जित कर रही है।



