सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। एनआईटी हमीरपुर के भौतिकी और फोटोनिक्स विज्ञान विभाग से एमएससी (भौतिकी) के छात्र, अमरदीप सिंह झाला ने देशभर में संस्थान का नाम चमकाया है। अमरदीपसिंह झाला मूलतः थांदला एमपी के है। प्रारंभिक अध्यनकाल से ही अमरदीप विज्ञान के जिज्ञासु छात्र रहे है। इसके अलावा झाला ने थांदला सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
झाला ने राष्ट्रीय अन्वेषिका प्रायोगिक कौशल परीक्षा (एनएईएसटी) के प्रारंभिक दौर में दूसरा स्थान हासिल किया है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भौतिकी में छात्रों के प्रयोगात्मक विश्लेषणात्मक और अवलोकन कौशल का मूल्यांकन और विकास करना है। प्रतियोगिता में छात्रों को स्वयं के उपकरण बनाने, त्रुटियों का विश्लेषण करके और एक समयबद्ध व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होती है। अमरदीप सिंह झाला ने प्रतियोगिता में तीन प्रयोग किए हैं। उन्होंने छोटे कणों की विशेषताओं का विश्लेषण करने, जल मैनोमीटर द्वारा उत्पन्न तरंगों की जांच करने व माप के लिए वॉटर बॉक्स प्रिज्म का उपयोग का प्रयोग किया हैं। आपको बता दें कि नेशनल अन्वेषिका नेटवर्क ऑफ इंडिया (एनएएनआई) इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स (आईएपीटी) का एक प्रभाग है। शिक्षा सोपान के सहयोग से एनएईएसटी इस वार्षिक प्रतियोगिता का आयोजन करता है।


