सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा दल द्वारा राष्ट्रीय दृष्टि हिनता, अंधत्व निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम, राष्ट्रीय एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम अन्तर्गत कुल 222 छात्रा छात्राओ का स्वास्थ्य परिक्षण जाँच एवं निदान कर कुल 18 छात्र छात्राओं को दृष्टि बाधित होने से नम्बरों की जांच कर निःशुल्क चश्मा प्रदाय करने तथा एनीमिया मुक्त भारत के तहत साप्ताहिक आयरन अनुपूरक
हेतु स्वास्थ्य शिक्षा दी गई।
संस्था के प्राचार्य नानिया परमार द्वारा बताया कि चिकित्साका सहायक नेत्र चिकित्सा तथा CHO’S एवं ANM / ASHA द्वारा टिम भावना के साथ कार्य कर बच्चों की स्वास्थ्य जाँच की गई।
सभा सम्बोधन करते हुए पर्यवेक्षक प्रवीण धमानिया द्वारा महत्वपूर्ण स्वास्थ्य शिक्षा दी गई।
चिकित्सक डॉ शलेष बारिया, कम्यूनिटी हेल्थ ऑफीसर मीरा और हिना मुलेवा, एएनएम कला डामोर, आशा कार्यकर्ता आश पाल तथा मनिषा बारिया द्वारा विशेष प्रशन्शनीय कार्य किया गया। सफल कार्यक्रम के लिए संस्था प्राचार्य द्वारा बीएमओ डॉ. बीएस डावर तथा स्वास्थ्य दल का आभार माना गया।



