सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। शनिवार का दिन थांदला के लिए बड़ी और सुखद खबर लेकर आया है। लंबे समय से थांदला में रिक्त शिशु रोग विशेषज्ञ का पद शासन के आदेश के बाद पूर्ण हो चुका है। थांदला में एक बार फिर से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश परस्ते की नियुक्ति की गई है। डॉ कमलेश परस्ते की नियुक्ति से अंचल के जनसामान्य में अपार उत्साह है।

उल्लेखनीय है कि 23 अगस्त 2021 में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश परस्ते का स्थानांतरण शहडोल हो गया था। स्थानांतरण होने के बाद से लंबे समय तक थांदला विकासखंड के सबसे बड़े अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति रिक्त थी। 111 गांव के बीच लगने वाले इस विकासखंड के सामुदायिक अस्पताल थांदला में शिशु रोग विशेषज्ञ के अभाव में कई अभिभावक और शिशुओं को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ा।
लेकिन 12 अगस्त 2023 का दिन थांदला विकासखंड के लिए राहत भरी खबर लेकर आया। स्वास्थ्य विभाग के अपर संचनालय की ओर से जारी पत्र में निर्देश दिए गए की डॉ. कमलेश परस्ते की नियुक्ति थांदला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए की गई है।


