सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
मेघनगर। मेघनगर विकासखंड की ग्राम पंचायत कड़वापाड़ा के में विधायक वीरसिंह भूरिया ने 24 लाख 98 हजार की लागत से बनने वाले निस्तार तालाब का भूमि पूजन शनिवार को किया। तालाब बनने के बाद क्षेत्र के हजारों ग्रामवासियों और किसानों को इसका लाभ मिलेगा। लंबे समय से यह मांग विधायक वीरसिंह भूरिया के समक्ष ग्रामीणजनों ने रखी थी। जिसे शनिवार को मूर्त रूप दिया गया।
इस अवसर पर विधायक वीरसिंह भूरिया ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में तालाब बनने से नागरिकों को पेयजल, सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी। तालाब निर्माण के बाद ग्रामवासी विकास की मुख्यधारा में भी जुड़ जाएंगे। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने भी विधायक वीरसिंह भूरिया का आभार माना।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस संगठन मंत्री जसवंतसिंह भाबर, जिला पंचायत सदस्य बहादुर हटीला, सरपंच विलू डांगी, पूर्व सरपंच थॉमस भाबोर, युवा नेता लोकेश ताहेर, रादू डांगी, बेनदीक भूरिया, बचू भूरिया, दिनेश भूरिया,जोसब तहेड,युवा नेता अक्षय, अमित लालवानी सहीत ग्रामवासी उपस्थित थे।
उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है ।



