सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। विधायक वीरसिंह भूरिया ने रतलाम डीआरएम को पत्र लिखकर क्षेत्र की जनता की समस्याओं से अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि रतलाम दाहोद मेमू में कोच कम होने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
जानकारी देते हुए विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा ने बताया कि विधायक वीरसिंह भूरिया ने रतलाम रेलवे मंडल डीआरएम को एक पत्र लिखकर क्षेत्र के नागरिकों की ओर से अवगत करवाते हुए कहा कि रतलाम दाहोद मेमो में कोच कम होने से क्षेत्र के यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि रोजाना सुबह मेघनगर थांदला रोड से हजारों की तादाद में मरीज लोग दाहोद (गुजरात) अपने इलाज के लिए जाते हैं। साथ ही रोजाना शाम को भी अब डाउन करने वाले लोग रतलाम की ओर प्रस्थान करते हैं। एवं विद्यार्थी भी रोजाना अप डाउन करते हैं जिनको कोच कम होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गाड़ी में अत्यधिक भीड़ होने से चोरी की भी वारदातें बढ़ने लगी है क्षेत्र की जनता काफी परेशान है। विधायक वीरसिंह भूरिया ने कहा कि रेलवे प्रशासन को ध्यान देकर तुरंत कोच बढ़ाया जाए एवं ट्रेन में हो रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाया जाए। जिससे जनता को राहत मिलेगी।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यामीन शेख, दल्ला भाई वसुनिया,अमित भूरिया, युसूफ भाई नन्हे खा,निलेश भूरिया, मसुल भूरिया, दिनेश कुमार झड़,पोलूस वसुनिया, रोशन मेड़ा, अक्षय कुमार रूपा बाबा, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


