सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
मध्य प्रदेश वन विभाग द्वारा 3 अक्टूबर जैव विविधता दिवस पर जैव विविधता संरक्षण हेतु जागरूकता लाने के लिए जिला स्तर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले भर की 28 स्कूलों की टीमों ने सहभागिता की जिसमें संस्कार पब्लिक स्कूल थांदला के विद्यार्थियों रचित पीचा, नीर जैन एवं प्रखर पावेचा अपने ज्ञान कौशल से *प्रथम स्थान* प्राप्त करते हुए प्रदेश स्तर के लिए अपना नाम सुरक्षित किया तथा विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। शासन की ओर से विजेता टीम को ₹3000 का नगद पुरस्कार भी दिया गया। विद्यार्थियों की शानदार सफलता पर संस्था के प्राचार्य ललित कांकरिया, एकेडमिक डायरेक्टर ममता कांकरिया, डायरेक्टर श्रीयक कांकरिया एवं समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं बधाई देते हुए अगले चरण के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।


