सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। 17 सितंबर को विभिन्न मांगों को लेकर उज्जैन में ग्राम पटेल का महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है। महाकुंभ में प्रदेश के सभी जिलों के ग्राम पटेल भाग लेंगे।
आदर्श ग्रामीण पटेल संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल ने बताया कि सरकार या तो ग्राम के पटेल का पद सक्रिय करें या इसे समाप्त करें। पटेल संघ सरकार से बहुत नाराज है। पटेलों की नाराजगी का खामियाजा आने वाले दिनों में सरकार को भुगतना भी पड़ सकता है।
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र में किसी के साथ अन्याय हुआ है। तो वह केवल गांव का पटेल है। गांव पटेल निस्वार्थ भाव से बिना किसी भेदभाव के गांव की सेवा करता है। सेवा कार्य को देखते हुए सरकार आदर्श ग्रामीण पटेल संघ के हितों में निर्णय लें।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल ने सभी ग्राम पटेलों से अपील की है कि वह उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले।


