सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
झाबुआ अलीराजपुर से 200 श्रद्धालुओं का जत्था जगन्नाथपुरी के दर्शन के लिए रवाना हुआ
थांदला। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सीनियर सिटीजन के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह हैं।योजना से पूर्व में भी कई श्रद्धालु तीर्थ स्थानों के दर्शन कर योजना का लाभ ले रहे है।
16 अगस्त बुधवार को झाबुआ और अलीराजपुर से 200 तीर्थ यात्रि मेघनगर रेलवे स्टेशन से उड़ीसा में भगवान जगन्नाथपुरी के दर्शन करने के लिए स्पेशल ट्रेन से रवाना हुए। स्टेशन से तीर्थ यात्रियों को रवाना करने के लिए झाबुआ प्रशासन के अलावा भाजपा के पूर्व विधायक कलसिंह भाबर, विरिष्ठ नेता श्यामा ताहेड, लक्ष्मण नायक, युवा नेता रमसु पारगी, नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार, मण्डल अध्यक्ष सचिन प्रजापत, मुकेश मेहता, बाबू मचार, भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजपा पदाधिकारियों ने तीर्थ यात्रियों को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया।
वहीं बुधवार को थांदला से भी जगन्नाथपुरी के लिए श्रद्धालुओं का एक जत्था रवाना हुआ। श्रद्धालुओं को रवाना करने से पूर्व नगर परिषद परिसर में श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।


