सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
‘‘ मेरी माटी मेरा देश ’’ के समापन अवसर पर वसुधा का सर्वधन , वीरो का अभिनंदन के अंतर्गत महाविद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित शाहजी (जनभागीदारी समिति अध्यक्ष) एवं विशेष अतिथि दिनेश कुमार मोर्य (वनक्षैत्राधिकारी थांदला) एवं अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. पीटर डोडियार ने की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थी द्वारा 75 पौधों का रोपण कर इनकी सुरक्षा एवं सर्वधन हेतु शपथ ली गई। एवं महाविद्यालय में अमृत वाटिका लगाई गई।
उक्त कार्यक्रम में प्रो. एस.एस. मुवेल, प्रो. मनोहर सोलकी, प्रो. विजय मावी, प्रो. हिमांशु मालवीया, डाॅ. जी.एल. भालसे, डाॅ. राकेश चैरे, प्रो. रितु राठौर, प्रो. सी.एस. चैहान, डाॅ. राजेन्द्र सिंह चैहान, डाॅ. मंजुला मण्डलोई, डाॅ. दीपिका जोशी, डाॅ. सुनिताराज सोलंकी, प्रो. कचंना बारस्कर, प्रो. केशरसिंह डोडवे, विजय मावडा, के.एस. चैहान, दिनेश मोरिया, विक्रम डामोर, रमेश डामोर, दलसिंह मोरी, प्रताप कटारा, आदेश जागडे़, प्रफ्फुल धमानिया, रमेश गरवाल, अजय , जामूसिंह देवदा, सुनिल, अश्विन डामोर, दीपक डाबी, गोलु सिगाडिया, के साथ बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे कार्यक्रम का आभार रासेयों प्रभारी डाॅ. छगन वसुनिया ने माना।

सरस्वती शिशु बाल मंदिर में हुआ पधारोपण कार्यक्रम आयोजित
इस अवसर पर सरस्वती शिशु बाल मंदिर प्रांगण में भी पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए। साथ ही इन पौधों के देखरेख की जिम्मेदारी भी दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत इस जिम्मेदारी का एहसास आम नागरिकों तक पहुंचाना है। ताकि हर वर्ग पर्यावरण के प्रति सजग हो सके।
इस अवसर पर भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पणदा, भाजपा मंडल अध्यक्ष समर्थ गोलू उपाध्याय, सीएमओ भरतसिंह टांक, स्वच्छता निरीक्षक गौरांकसिंह राठौर, समकित तलेरा, पवन नाहर, पंकज चोरड़िया, राकेश सोनी, लाला सोनी, जीतू राठौड़ सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


