सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। थांदला थाना परिसर में 27 जुलाई को जब्त शुदा लावारिस दोपहिया वाहनों की नीलामी होगी। नीलामी को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है।
जानकारी देते हुए एसडीओपी रविंद्र राठी और थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि 27 जुलाई को जब्त शुदा दोपहिया लावारिस वाहनों की नीलामी की जाएगी। नीलामी के पूर्व 25 जुलाई को संबंधित नागरिक वाहनों का अवलोकन कर सकते हैं। वह आपसेट मूल्य की 25% राशि जमा कराकर नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। नीलामी वाहनों की बोली उपरांत राशि एकमुश्त जमा कराने के बाद ही वाहनों को संबंधित के सुपुर्द किया जाएगा। साथ ही नीलामी संबंधी समस्त अधिकारी अनुविभागीय दंडाधिकारी के पास में सुरक्षित रहेंगे। विस्तृत जानकारी थांदला थाने पर कार्यालय समय पर प्राप्त की जा सकती है।



