बामनिया@Jhabua Hit
शुक्रवार को बामनिया में जैन समाज ने मौन रैली निकालकर चौकी पहुंचकर चौकी प्रभारी अशोक बघेल को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कर्नाटक में दिगंबर जैन संत कामकुमारनंदीजी महाराज की हुईं हत्या के आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की गई।
उल्लेखनीय है कि, कर्नाटक राज्य के बेलगाम जिले के ग्राम चिक्कोड़ी के समीप बने नन्दी आश्रम में चातुर्मास कर रहे 35 वर्षिय दिगम्बर जैन संत आचार्य श्री 108 कामकुमार नन्दीजी महाराज का आश्रम के कर्मचारी सहित कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नंदी आश्रम से 6 जुलाई 2023 की रात्रि में अपहरण कर बिजली का करंट देकर उनकी निर्मम हत्या की। हत्या के बाद उनके शव के टुकड़े-टुकड़े कर बोरी में भरकर बोरवेल में फेंकने के अमानवीय, वीभत्स व अक्षम्य अपराध से देश के समूचे जैन समाज में काफी रोष व्याप्त है तथा इस अमानवीय घटना की पुरजोर निंदा करता है। इस अमानवीय व जघन्य हत्या के विरोध में जैन संत गुणधर नंदीजी महाराज ने अन्न-जल त्याग कर दिया है।



