सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। दीपावली पर्व श्रृंखला शुरू हो चुकी है। पर्व को लेकर बाज़ार सज चुके है। वही पटाखा बाज़ार नगर से दूर ग्राम पंचायत खजूरी के मैदान में लग चुका है। लेकिन इस बाज़ार में नियमों को ताक में रखकर व्यापारी अपना व्यापार कर रहे है। प्रशासन द्वारा लाइसेंस जारी करने के पूर्व दी गई शर्तो का व्यापारी पालन करते नही दिख रहे है।
दुकानों में किसी भी प्रकार की अनहोनी नही हो, सुरक्षा पूर्ण रूप से बनी रहे। इस हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनिल भाना ने दल-बल के साथ शनिवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पटाखा बाज़ार में काफी अनियमितता पाई गई। व्यापारियों ने अपनी दुकानें लाइसेंस में लिखी शर्तों के अनुरूप नहीं लगाई। प्रशासन ने व्यापारियों को अपनी दुकानें नियमानुसार लगाने की चेतावनी दी है।
उल्लेखनीय है कि थांदला नगर के मुख्य बाज़ारो में नियमानुसार पटाखों की दुकाने नहीं लग रही है। पटाखों से किसी भी प्रकार की जनहानि ना हो और अन्य कोई नुकसान ना हो जिसे देखते हुए प्रशासन ने इन दुकानों को नगर से दूर ग्राम पंचायत खजूरी के मैदान में लगाने का निर्णय लिया है। लेकिन यहां पर लगाई गई दुकानों में व्यापारियों की लापरवाही सामने आ रही है।
क्या है नियम
नियमानुसार व्यापारियों को अपनी दुकानें टीन शेड में लगानी है। प्रत्येक दुकान में 3 मीटर का अंतर रखना है। दुकानों पर पानी से भरे ड्रम और रेत से भरी बाल्टी रखना है।
क्या कहा प्रशासन ने
निरीक्षण के बाद अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना ने ‘झाबुआ हिट’ से चर्चा करते हुए बताया कि ज्यादातर व्यापारियों ने अपनी दुकानों के बाहर पानी के ड्रम और रेत की बाल्टी नहीं रखी है। वहीं व्यापारियों ने अपनी दुकानों को टीन शेड से नहीं बनाया है। इसके अलावा व्यापारियों ने एक दुकान से दूसरे दुकान के बीच की निर्धारित दूरी भी पूरी नहीं की है। शनिवार को किए गए निरीक्षण में व्यापारियों को चेतावनी दी गई है कि वे लाइसेंस में लिखी गई शर्तों के आधार पर पटाखों का व्यवसाय करें। अन्यथा वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के अवसर पर तहसीलदार शक्तिसिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रविंद्र राठी, थाना प्रभारी कौशल्या चौहान आदि उपस्थित थे। प्रशासन ने बताया कि नगर परिषद द्वारा उक्त मैदान में 2 फायर ब्रिगेड की सुविधा दी गई है। नप कर्मचारी पूरे समय फायर बिग्रेड के साथ उक्त मैदान में तैनात रहेंगे।



