सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। कलेक्टर तन्वी हुड्डा व सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग निशा मेहरा के अभिनव पहल अंतर्गत विधार्थियो को अध्ययन के साथ साथ नीट _ जेईई व क्लैट प्रतियोगिताओं के लिए विशेष कोचिंग प्रदान करवाए जाना है,इस हेतु प्रारभिक प्रक्रिया में गत वर्ष कक्षा 11 मे 75% व इससे अधिक अंक प्राप्त विधार्थियो की विशेष टेस्ट परीक्षा का आयोजन संपूर्ण जिले में विकासखंड स्तर पर करवाया गया । थांदला विकासखंड में खंड शिक्षा अधिकारी स्वरूप श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व सीएम राइज प्राचार्य सरिता ओझा ,परीक्षा प्रभारी रामसिंह सिंगोड के संचालन में कन्या उमावि थांदला में उक्त टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया,जिसमे 28 विधार्थियो ने सहभागिता की गई।
टेस्ट परीक्षा उपरांत विषय शिक्षको से उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन आज ही करवाकर परिणाम जिला कार्यालय प्रेषित किए गए।। प्रतियोगी परीक्षा में विशेष कोचिंग मिलने पर विधार्थी लाभान्वित होंगे।


