सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। थांदला की नवोदय स्कूल के लिए सर दर्द बन चुके ट्रेचिंग ग्राउंड मामले में बुधवार को हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। बुधवार को नवोदय स्कूल के पास बने थांदला नगर परिषद के ट्रेचिंग ग्राउंड के कचरे के ढेर में अज्ञात तत्वों ने आग लगा दी। इस आग से पूरा स्कूल परिसर धुआं-धुआं हो उठा। धुंआ ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल गया। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार की दोपहर थांदला बदनावर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम समाप्त करवाने के लिए और ग्रामीणों को समझाइश देने के लिए मौके पर तहसीलदार शक्तिसिंह चौहान और सीएमओ राहुल सिंह वर्मा मौके पर पहुंचे।

बुधवार को हुए पूरे मामले में ताबड़तोड़ प्रशासन ने बकायदा लिखित में आश्वासन दिया कि 11 जनवरी बुधवार से ही उक्त ट्रेचिंग ग्राउंड में कचरा संग्रहित नहीं किया जाएगा। आश्वासन प्राप्त करने के बाद धरने पर बैठे ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।
उल्लेखनीय है कि थांदला के समीप ग्राम मछईमाता में बना ट्रेचिंग ग्राउंड लंबे समय से नवोदय विद्यालय के लिए सरदर्द बन चुका है। नवोदय विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों ने इस संबंध में कलेक्टर, एसडीएम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित सभी जरूरी विभागों को समस्या से अवगत करवाया है। लेकिन आज बुधवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया। उन्होंने थांदला बदनावर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।
धरने पर बैठे ग्रामीणों की मांग है कि नगर परिषद का यह ट्रेचिंग ग्राउंड अन्ययंत्र स्थापित किया जाए।
ऐसा नहीं कि प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया हो। कुछ समय पूर्व प्रशासन ने ट्रेचिंग ग्राउंड और नवोदय की समस्याओं को देखते हुए ट्रेचिंग ग्राउंड को थांदला के समीप तलावली क्षेत्र में स्थापित किया था। लेकिन वहां भी ग्रामीणों का पुरजोर विरोध होने के बाद यहां से टचिंग ग्राउंड को हटाया गया है।
बुधवार को झाबुआ हिट से चर्चा करते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी राहुल वर्मा ने बताया कि बुधवार को ट्रेचिंग ग्राउंड पर अज्ञात लोगों ने आग लगाई है। आग का धुआं चारों ओर फैल गया है। जिसे बुझाने के लिए थांदला, पेटलावद, मेघनगर की फायर ब्रिगेड की मदद ली जा रही है। समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पाए जाने का प्रयास प्रशासन द्वारा किया जा रहा था। इधर ट्रेचिंग ग्राउंड मामले में मुख्य नगर पालिका अधिकारी राहुल वर्मा और स्वच्छता निरीक्षक गोरांक सिंह राठौर ने बताया कि समस्या को देखते हुए फिलहाल आश्वासन पत्र ग्रामीणों को दिया गया है। उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



