सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। रविवार की सुबह थांदला के समीप गांव छोटागुड़ा में एक 35 वर्षीय महिला ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अशोक सिंह कनेश ने बताया कि ग्राम छोटागुडा की रेखा पति रुमाल भूरिया उम्र लगभग (36 वर्ष) ने रविवार की सुबह अपने घर पर खिड़की से फंदा लगाकर फांसी लगा ली।
घटना की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची है। फिलहाल रेखा का पीएम करवाया जा रहा है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद प्रकरण में स्थितियां और स्पष्ट हो सकती है।


