सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव की तैयारियां पूर्ण हो गई है। मंगलवार सुबह से मतदान शुरू हो जाएंगे। तैयारियों के अंतिम चरण में एसडीएम तरुण जैन, एसडीओपी रविंद्र राठी, थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने दल-बल के साथ सोमवार की देर शाम विभिन्न 64 मतदान केंद्रों के का निरीक्षण किया। इन मतदान केंद्रों में सीमावर्ती मतदान केंद्र और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्र शामिल थे। इधर मतदान में शामिल होने के लिए पलायन पर गए मतदाताओं का आने का क्रम सोमवार को पूरे दिन चला। इस दौरान थांदला की ओर आने वाली ट्रेनें, बसों में भीड़ भी देखी गई।
वार्ड 9 में है कुल 20 पंचायतें
सोमवार शाम को मतदान केंद्र का जायजा लेने के बाद एसडीएम तरुण जैन ने बताया कि चुनाव की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। सभी मतदान दल अपने-अपने केंद्रों पर पहुंच चुके हैं। मंगलवार सुबह से मतदान शुरू कर दिए जाएंगे। जिला पंचायत के वार्ड 9 में कुल 20 पंचायतें शामिल है। इनमें कुल 41106 मतदाता अपने मतदान का उपयोग करेंगे। जिनमें 19960 पुरुष और 21140 महिलाएं और 2 अन्य अन्य शामिल हैं। एसडीएम तरुण जैन ने बताया कि मतदान दलों से चर्चा कर सफल चुनाव हेतु उन्हें पूरे निर्देश दे दिए गए हैं।

जयस समर्थित रेखा निनामा के इस्तीफे के बाद बनी, उप चुनाव की स्थिति
जिला पंचायत के वार्ड 9 में उप चुनाव की स्थिति जयस समर्थित रेखा निनामा के इस्तीफे के बाद बनी है। रेखा निनामा का शिक्षक वर्ग में चयन होने के बाद उन्होंने जिला पंचायत सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया। उल्लेखनीय है कि वार्ड 9 में पहले हुए चुनाव में रेखा निनामा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को लगभग 5500 मतों के अंतराल से पराजित किया था।


