सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
नगर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने, अतिक्रमण हटाने और कचरे को व्यवस्थित रखने और अन्य जनहित मुद्दों को लेकर शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जनपद सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, मीडियाकर्मी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
बैठक में मुख्य रूप से नगर के अति महत्वपूर्ण मार्ग एमजी रोड, आजाद चौक, पीपली चौराहा, नगर परिषद चौराहा, अस्पताल चौराहा, कुमारवाड़ा जैसे क्षेत्रों में उचित पार्किंग व्यवस्था पर बैठक में उपस्थित नागरिकों के सुझाव लिए गए।
अतिक्रमणकारियों को दी जाएगी समझाईश
वही नगर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन ने कहा कि अतिक्रमणकारियों को पहले समझाइश दी जाएगी कि वह निर्धारित सीमा में अपनी दुकान और सामान रखें। यदि अतिक्रमणकारी इसके बाद नही समझते है तो इस स्पॉट फाइन किया जाएगा। इसके बाद भी अतिक्रमणकारी अनसुनी करते हैं तो सख्त कार्रवाई कर अतिक्रमण को हटाया जाएगा। बैठक में कचरा एकत्रित करने को लेकर भी सुझाव दिए गए। एसडीएम तरुण जैन ने बताया कि नागरिक गीला और सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित करें।
भारी वाहनों पर प्रवेश रहेगा निषेध
नगर के व्यस्ततम मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश निषेध किया जाएगा। विशेषकर ट्रांसपोर्ट वाहनों को सुबह 7 बजे तक नगर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद बड़े ट्रांसपोर्ट वाहन अन्य छोटे वाहनों से अपना सामान नगरी क्षेत्र में पहुंचेंगे।
बैठक में भाजपा नेता बंटी डामोर, पार्षद और मंडल अध्यक्ष समर्थ गोलू उपाध्याय, व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी अनिल भंसाली, नितिन नागर, सांसद प्रतिनिधि गुलाम कादर खान, पार्षद कन्नू मोरिया, माया सचिन सोलंकी, अखिल जैन, भूमिका आशीष सोनी, जगदीश प्रजापत, फर्रु लाला, सुधीर भाबर, जीतू राठौड़,पीटर बबेरिया, गगनेश उपाध्याय, सीएमओ राहुल वर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, मीडियाकर्मी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


