सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। जगह-जगह बसों में हो रही दुर्घटना, ओवरलोडिंग की समस्याओं को देखते हुए थांदला पुलिस प्रशासन इन दिनों चेकिंग अभियान चला रहा है। इस अभियान में बसों और अन्य भारी वाहनों की फिटनेस, ओवर लोडिंग, वाहन चालकों के कागजात और अन्य जरूरी जांच की जा रही है। अभियान के तहत रविवार को 20 से अधिक भारी वाहनों और बसों की चेकिंग की गई।
जानकारी देते हुए सूबेदार कमल मिंदल ने बताया कि यह अभियान एसपी आगम जैन, एसडीओपी रविंद्र राठी और थाना प्रभारी कैलाश चौहान के निर्देशन में चलाए जा रहा है। अभियान के तहत नगर की सीमा से प्रवेश करने वाले और नगर से जाने वाले भारी वाहनों और बसों में चेकिंग की जा रही है। जिसमें बसों की ओवरलोडिंग, वाहन चालकों के कागजात, फिटनेस, संदिग्ध यात्रियों की चेकिंग और पूछताछ की जा रही है। सूबेदार मिंदल ने बताया कि अभियान के तहत रविवार को 20 से अधिक बसों और भारी वाहनों की चेकिंग की गई। आगामी दिनों में भी यह अभियान जारी रहेगा।

उल्लेखनीय है कि थांदला पुलिस प्रशासन द्वारा पूर्व में भी वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया गया था जिसमें सवारी गाड़ियों पर लगे कैरियर निकाले गए थे। साथ ही वाहन चालकों को हिदायतें भी दी गई थी।
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए क्षमता से अधिक वाहनों में ना बैठे।



