सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग गणेश भाभर और सहायक संचालक नरेंद्र भिड़े द्वारा बुधवार की शाम छात्रावासों और प्रस्तावित सीएम राइस स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान छात्रावासो में विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर सहायक आयुक्त भाबर ने नाराजगी भी जाहिर की।
निरीक्षण के दौरान बीईओ स्वरूप श्रीवास्तव, प्रभारी प्राचार्य रामसिंह सिंगोड़ भी उपस्थिति थे।
अधिकारियों द्वारा सीएम राइस स्कूल उत्कृष्ट थांदला, सीनियर बालक उत्कृष्ट छात्रावास थांदला, महाविद्यालय बालक छात्रावास थांदला और अजा सीनियर बालक छात्रावास थांदला का आकस्मिक निरीक्षण कर संस्था व छात्रावास के संचालन, व्यवस्था, विशेष कोचिंग, भोजन की गुणवत्ता, अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम, टेस्ट आदि का जायजा लिया।

संबंधित प्राचार्य, अधीक्षक को व्यवस्था में तत्काल सुधार करने के निर्देश समक्ष में दिए। छात्रावास में मैदान को व्यवस्थित करने, आर ओ चालू स्तिथि मे रखने, गीजर लगवाने, विधार्थियो व सभी विषय शिक्षको की कोचिंग में प्रतिदिन उपस्थिति सुनिश्चित करने, छात्रावास, संस्था की पुताई व आवश्यक मरम्मत कार्य करवाने व सभी व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण में अजा छात्रावास में प्रवेश कम होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। अधीक्षक की मांग पर इंग्लिश मीडियम कन्या छात्रावास का पुराना भवन सही नही होने पर उसे कन्या परिसर थांदला के पूर्व संचालन वाले कक्षों में तत्काल शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए।


