सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक गांव में पानी और बिजली देना हमारी प्राथमिकता रहती है। विधानसभा के कई ऐसे गांव जिनमें पानी, बिजली और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंची थी। जिन्हें प्राथमिकता से पूरा किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा में जोड़ना ही कांग्रेस की विचारधारा है।
यह बात सोमवार को विधायक वीरसिंह भूरिया ने गांव नाहरपुरा छोटा और जामदा में कहीं। दोनों ही गांवों में बिजली और पानी की समस्या पिछले 15 वर्षों से चली आ रही थी। जिससे ग्रामवासी पूरी तरह से त्रस्त हो चुके थे। ग्रामवासियों ने अपनी समस्या विधायक वीरसिंह भूरिया को बताई। जिसके बाद विधायक भूरिया ने तत्काल गांववासियों के लिए पेयजल टैंकर और डीपी लगवाई।

सोमवार को विद्युत डीपी का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक भूरिया ने दावा किया कि आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। जिसके बाद ग्रामवासियों को 100 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी।
वही ग्राम जूनी बोयडी और छायन में भी पेयजल समस्या को हल करते हुए विधायक निधि से टैंकर प्रदान किए गए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बहादुर हटीला, जनपद सदस्य कलसिंह कटारा, जिला कांग्रेस प्रवक्ता अली असगर बोहरा व ग्रामवासी जूनी बोयड़ी नाहरापुरा छोटा के पूर्व सरपंच हवला डामोर, दलसिंह अड़, बाबू मुणिया, लक्ष्मण डामोर, बादु भूरिया, पारसिंह डामोर, बदरिया डामोर, वल्लू डामोर, बदरिया वसुनिया, संबूदा निनामा, हवसिंह कटारा, कालू भगत गवरिया, मुणिया सरपंच, बलवीर डामोर, उप सरपंच कसमा, सोहन भूरिया, बहादुर मुणिया, रुमाल मुणिया, प्रकाश डामोर, कमरू डामोर, कालूसिंग मुणिया हरचंद डामोर छोटा नाहरपुरा के सभी लोग उपस्थित थे। सभी ने विधायक वीर सिंह भूरिया का आभार मानते हुए कहा कि पिछले 15 सालों से हम पानी व बिजली की समस्या से परेशान थे जो अब जाकर उसका समाधान हुआ। उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है।


