सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। आगामी त्योहारों को लेकर बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तरुण जैन की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थाना प्रांगण में आयोजित इस बैठक में त्योहारों को उत्साह के साथ मनाने की रूपरेखा, जुलूस के रूट, साफ सफाई, ट्रैफिक आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि आगामी दिनों में परशुराम जयंती और ईद का पर्व मनाया जाएगा। दोनों ही पर्व नगर की परंपरा अनुसार सौहार्द रूप से मनाने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
जिसमें एसडीएम तरुण जैन ने बताया कि 22 अप्रैल को परशुराम जयंती मनाई जाएगी। वही चांद दिखने पर मुस्लिम समाज द्वारा ईद का पर्व मनाया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से दोनों ही पर्व शांतिपूर्वक मनाने की बात कही।
एसडीओपी रविंद्र राठी द्वारा बताया गया कि पुलिस प्रशासन नागरिकों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर हैं।
थाना प्रभारी कैलाश चौहान ने बताया कि नगर के प्रमुख मार्गों पर कैमरे सुचारू रूप से सक्रिय है। वही जुलूस निकलने वाले मार्ग पर पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी।
बैठक में उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष असमर्थ गोलू उपाध्याय ने परशुराम जयंती पर निकलने वाले जुलूस के रूट के बारे में बताते हुए कहा कि स्थानीय हनुमान अष्ट मंदिर से परशुराम जयंती पर जुलूस निकाला जाएगा। जो एमजी रोड, कुमारवाड़ा, गांधी चौक, गणेश मंदिर गली, आजाद चौक, मठवाला कुआं, रामेश्वर मंदिर होते हुए वापस बावड़ी मंदिर पर समाप्त होगा। जहां समग्र ब्राह्मण समाज का सहभोज आयोजित किया जाएगा।
मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि रियाज मोहम्मद द्वारा बताया गया कि समाज द्वारा ईद का पर्व चांद देखने के बाद मनाया जाएगा।
बैठक में नप अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पणदा, जितेंद्र राठौड़, कमलेश वर्मा, विपुल आचार्य, नासिर खान, मजीद खान, रियाज मोहम्मद, मुकेश चौहान, दीपक राठौड़, सुधीर शर्मा, मनोज उपाध्याय, राजेश डामोर, मनीष अहिरवार, अखिलेश रावत आदि मौजूद थे।


