सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। रविवार को थांदला में 33 केवी फीडर के मेंटेनेंस कार्य के चलते सुबह 7 बजे से सुबह 11 बजे तक थांदला एवम् सुजापुरा ग्रिड से संचालित होने वाले सभी 11 केवी फीडर बंद रहेंगे।
जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री निशांत सिंह ने बताया कि कार्य के दौरान समय को घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है। वहीं विद्युत कटौती थांदला के सभी 15 वार्डों के अलावा, थांदला रोड, नौगांवा, सुतरेटी, टिमरवानी, खजूरी, सुजापूरा, मुजाल सहित थांदला ग्रीड से चलने वाले विभिन्न गांव में रहेगी।


