सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। 6 अप्रेल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जिसे लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। जन्मोत्सव पर नगर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम होंगे। आयोजनों को लेकर मंदिरों में तैयारियां की जा रही है। नगर के कुछ मंदिरों में भंडारे का आयोजन होगा वही सभी हनुमान मंदिरों में महाआरती, श्रृंगार, भजन आदि आयोजन होंगे।
जानकारी देते हुए खेड़ापति हनुमान मंदिर खजूरी के पुजारी रायसिंह वसावा और पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भंडारे में प्रदेश सहित समीपस्थ राज्य राजस्थान और गुजरात के लोग भी शामिल होंगे। अनुमान है कि उक्त भंडारे में 5 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे। वही हनुमान जयंती पर प्रतिमा का आकर्षक श्रंगार और महाआरती का आयोजन भी किया जाएगा।

तब विद्यार्थी हनुमान मंदिर के पुजारी दिलीप चौहान ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर परिसर और प्रतिमा का आकर्षक श्रंगार किया जाएगा। वहीं पूरे भी धार्मिक कार्यक्रम चलेंगे।
नगर के समीप ग्राम देवीगढ़ में घाटी पर स्थित नवीन हनुमान मंदिर पर भी धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। नवीन मंदिर होने और इन दिनों देवीगढ़ में स्वयंभू माता का मेला लगने से श्रद्धालुओं में हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष उत्साह है।
नगर के अति प्राचीन हनुमान अष्ट मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव पर श्री हनुमान सहस्त्रनाम, यज्ञ, पूर्णाहुति, जन्मोत्सव आरती, 2100 दीपदान और स्व आधारित राष्ट्र के नवोत्थान का संकल्प हेतु सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ (11000) आयोजित किया जा रहा है। समिति ने श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि हनुमान चालीसा पाठ हेतु वे अपना नाम और मोबाइल नंबर के साथ पंजीयन करवा लेंगे।
इसके अलावा नगर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव पर पूरे दिन धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


