थांदला। थांदला में ईद मिलादुन्नबी का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। पर्व पर मुस्लिम समाज द्वारा विशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस में मुस्लिम समाज के बच्चे, बुजुर्ग और युवा बड़ी संख्या में शामिल थे। नगर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं और गणमान्य नागरिकों ने नगर के मुख्य चौराहों पर जुलूस का स्वागत किया। जुलूस में बच्चे और युवा इस्लाम धर्म का ध्वज, देश मे एकता और अमन का संदेश देने वाले बैनर लेकर चल रहे थे। वही बैंड पर समाज युवाओं द्वारा नात पढ़ी जा रही थी। जिसे आम नागरिकों द्वारा काफी सराहा गया।
जुलूस की शुरुआत पीर साहब गली से हुई। जो नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ नूरी गार्डन पर समाप्त हुआ। जुलूस का नेतृत्व जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना इस्माइल कादरी, मुस्लिम पंच के सदर कदरूद्दीन शेख कर रहे थे।
जिला अल्पसंख्यक विकास कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद मोइनुद्दीन, विधायक प्रतिनिधि हाजी गुलाम कादर, फरजमान ख़ान पठान, पत्रकार कादर शेख़, निजामी कमेटी के संयोजक हाज़ी शाहिद निज़ामी आदि ने बताया कि जुलूस के समापन के बाद मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने नूरी गार्डन पर देश में एकता, अमन और खुशहाली की दुआ मांगी।
पूर्व मंडल अध्यक्ष ने किया स्वागत
ईद मिलादुन्नबी पर्व पर निकले जुलूस का भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष पारस तलेरा ने एमजी रोड पर भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों को पुष्प मालाएं पहनाई और ईद पर्व की बधाई दी। पर्व के दौरान बड़ी संख्या में हिन्दू धर्मावलंबियों, जनप्रतिनिधियों ने मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों को गले मिलकर ईद पर्व की बधाई दी।


