सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। पिछले लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी को पकड़ने में थांदला पुलिस को सफलता मिली है। स्थाई वारंटी थांदला के समीप गांव देवीगढ़ का निवासी है। उसके खिलाफ भादवी की धारा 34, 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज थे। इनामी स्थाई वारंटी को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन को पुरस्कृत किया गया है
उल्लेखनीय है कि लंबे समय से दीवान पिता पारू कटारा निवासी देवीगढ़ फरार चल रहा था। उक्त आरोपी पर 2 हजार रुपए की इनाम की घोषणा भी की गई थी। गत दिनों थांदला पुलिस ने उक्त आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
जिस पर थाना प्रभारी कैलाश चौहान, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रुपेश गरवाल, आरक्षक अनिल परमार, छगनसिंह सोलंकी को पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा पुरस्कृत किया गया है।


