सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। थांदला क्षेत्र में एक बार फिर से चोरों का आतंक शुरू हो गया है। सोमवार रात को चोरों ने नगर के 2 मंदिरों के ताले तोड़कर चोरी प्रयास किया। हालांकि दोनों ही मामलों में चोरों को खाली हाथ लौटना पड़ा।
पहला मामला नगर के शीतला माता मंदिर का हैं। यहां सोमवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार पर लगे ताले को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। संयोगवश रहवासियों के जाग जाने से चोर भाग खड़े हुए। जानकारी देते हुए प्रजापति समाज के अध्यक्ष प्रकाश प्रजापत और युवा हेमेंद्र प्रजापत ने बताया कि सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने शीतला माता मंदिर के मुख्य द्वार पर लगे ताले को तोड़कर मंदिर के अंदर प्रवेश किया। चोरों ने वहां रखी अलमारी के भी ताले तोड़े। वही दानपात्र को ले जाने का प्रयास किया। इस दौरान आसपास के नागरिक जाग गए। नागरिकों के शोर करने के बाद चोर सभी सामानों को मंदिर परिसर में ही छोड़कर भाग खड़े हुए हैं।

घटना की सूचना आसपास के रहवासियों द्वारा रात में ही समाज के युवक सचिन प्रजापति को दी गई। रात में ही युवक सचिन प्रजापति मंदिर परिसर पहुंचे और सामानों को रखरखाव कर मुख्य द्वार पर फिर से ताला लगाया।
सोमवार सुबह घटना से संबंधित आवेदन थाना में दिया गया है।
दूसरे मामले में चोरों ने नगर के आश्रम फलिया स्थित तप विद्यार्थी हनुमान मंदिर पर चोरी का प्रयास किया। जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी दिलीप चौहान ने बताया कि इस दौरान चोरों ने मुख्य द्वार (चैनल गेट) पर लगे ताले को तोड़ दिया। हालांकि की गर्भ ग्रह में चोर प्रवेश नहीं कर पाए। और चोरी की घटना होने से बच गई।


