सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। फर्जी पासपोर्ट और अन्य फर्जी कागजात बनाकर दुबई भागने की फिराक में नागदा निवासी सलमान लाला के मामले में सोमवार को थांदला में नागदा पुलिस पहुंची। पुलिस ने पासपोर्ट से जुड़े सभी स्थानीय विभागों से संपर्क किया और जरूरी जानकारी अर्जित की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नागदा पुलिस सोमवार की दोपहर थांदला पहुंची इस दौरान नागदा पुलिस थांदला नगर परिषद, थाना, तहसील कार्यालय पहुंची और आरोपी सलमान लाला द्वारा बनाए गए फर्जी पासपोर्ट मामले को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच की। नागदा पुलिस ने कुछ नागरिकों से और अधिकारियों से चर्चा कर साक्ष्य भी जुटाए हैं।
बता दे की नागदा निवासी सलमान लाला अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। उज्जैन, प्रतापगढ़ नागदा और अन्य क्षेत्रों में सलमान लाला के खिलाफ कई प्रकरण पंजीबद्ध है। नागदा पुलिस के अनुसार सलमान लाला लंबे समय से फरार था। वहीं सलमान लाला ने प्रशासन को भ्रमित करते हुए स्वयं को थांदला निवासी बताया। सलमान लाला ने बताया कि वह थांदला में वार्ड क्रमांक 13 में निवास करता है। उसी आधार पर आरोपी सलमान लाला ने स्वयं का और अपने परिवार का फर्जी पासपोर्ट तैयार करवाया। पासपोर्ट थांदला से तैयार हुआ है। इस आधार पर नागदा पुलिस सोमवार को थांदला पहुंची और विभिन्न बिंदुओं पर साक्ष्य एकत्रित किया।
फिलहाल नागदा पुलिस ने मीडिया से कोई चर्चा नहीं की है।संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में सलमान लाला मामले पर और भी खुलासे हो सकते हैं। वहीं स्थानीय स्तर पर सलमान लाला की मदद करने वाले लोगों के भी नाम उजागर हो सकते हैं।


