सिद्धार्थ कांकरिया @ थांदला
थांदला। शासकीय स्कूल जिसमे नीजी संस्थाओं जैसी बेहतर सुविधा एवं योग्य प्रशिक्षित शिक्षको द्वारा अध्यापन जिसमे कक्षा केजी से 12 तक की कक्षा का संचालन, बच्चो के लिए निःशुल्क परिवहन व्यवस्था, स्मार्ट क्लास 1 के माध्यम से अध्यापन, आधुनिक प्रयोगशाला, कम्प्यूटर लेब, पुस्तकालय जैसी सर्व सुविधायुक्त विद्यालय थांदला की शासकीय उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में होने जा रही है।
संस्था की प्राचार्य सरिता ओझा ने इस संबंध मे जानकारी देते हुए बताया की शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु संस्था में प्रवेश प्रक्रीया 1 मार्च 2023 से प्रारंभ की जा रही है। नीजी स्कूल से बेहतर एवं पूर्णतः निःशुल्क शिक्षण हेतु थांदला एवं आसपास के ग्रामिण क्षेत्र में निवासरत परिवार अपने बच्चों को सीएम राईज संस्था में प्रवेश दिलवाए कक्षा केजी, हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनो माध्यम में प्रवेश दिया जावेगया। जिसकी सीट सीमीत मात्रा मे होने से शीध अतिशिघ्र अपना आवेदन संस्था से प्राप्त करे एवं शासन की योजना मे अपने बच्चो को प्रवेशित करवाए।
सीएम राइज योजना के लिए नए भवन का निर्माण भी प्रक्रीयां मे है। जल्द ही सर्वसुविधा युक्त भवन तैयार हो जावेगा तब तक अतिरिक्त व्यवस्था भी की गई है। शासन की मंशानुरूप कक्षा संचालन 1 अप्रेल 2023 से प्रारंभ किया जावेगा।


