@शिवगढ़ Hit
रतलाम जिले के शिवगढ़ नगर में जिणोद्धार नवनिर्मित श्री शीतलनाथ जैन श्वेतांबर जिनालय की अंजनशलाका एवं प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले दिन प्रभुजी का मंगल प्रवेश हुआ साथ ही में अपनी पावन निश्रा प्रदान करने के लिये परम पूज्य आचार्य श्री नवरत्नसागर सूरीश्वरजी महाराजा के शिष्यरत्न युवाचार्य श्री विश्वरत्नसागर सूरीश्वरजी महाराज साहेब आदि ठाणा का आज 17 फरवरी को मंगल प्रवेश धूमधाम से हुआ। इस अवसर पर मातृह्रदया साध्वी श्री अमिपूर्णाश्रीजी आदि ठाणा एवं साध्वी मंडल का भी शिवगढ़ में आगमन हुआ। मंगल महोत्सव हेतु शिवगढ़ की हर गली मोहल्लों को आकर्षक लाइट एवं डेकोरेशन से सजाया गया है एवं दूर-दराज से आने वाले यात्रीजनों के लिए ठहरने आदि की व्यवस्था एवं प्रतिदिन दोनों समय स्वामीवात्सलय भी रखे गये हैं । शिवगढ़ के प्रमुख रोड पर स्वागत द्वार बनाए गए हैं। 18 फरवरी को स्थापना च्यवनकल्यानक पूजन, 19 को रथयात्रा व वर्षीदान, 20 को अट्ठारह अभिषेक, 21 को महामांगलिक व अंजनशलाका एवं 22 फरवरी को प्रतिष्ठा एवं ध्वजा 23 को द्वारोद्घाटन होगा।
उल्लेखनीय हैं कि आचार्य श्री विश्वरत्नसागर सूरीश्वरजी महाराज साहेब की निश्रा में बहुत ही सुन्दर जिनालय का निर्माण हुआ है, जिसे निहारने के लिये जैन समाज के साथ जैनेत्तर भी बड़ी संख्या में जुट रहा है।




